सूरजपुर : भटगांव.कोयला उत्खनन कर देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित एसईसीएल कोयला कम्पनी सूरजपुर जिले के भटगांव और उसके आस पास के क्षेत्र के विकास में भी अपना लगातार योगदान दे रही है.
इसी कड़ी में एसईसीएल ने सोनगरा से लेकर जगन्नाथपुर तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण और उन्नतिकरण कार्य के लिए सोलह करोड़ रूपये एक समझौते के तहत जिला प्रशासन सूरजपुर को प्रदान किया.ज्ञात हो कि एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के द्वारा कोयला परिवहन एवं जन सुविधा के लिए पूर्व में सोनगरा से जगन्नाथपुर तक 21 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कराया गया था. जो दिन रात उपयोग होने की वजह से कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था.
जिसको बनाने की मांग लगातार उठ रही थी. सोनगरा से जगन्नाथपुर तक सड़क के पुनर्निर्माण और उन्नतिकरण के लिए एसईसीएल कंपनी मुख्यालय बिलासपुर से स्वीकृति पश्चात एसईसीएल भटगांव क्षेत्र व जिला प्रशासन सूरजपुर के बीच रोड के पुनर्निर्माण का समझौता किया गया .उसी समझौते की कड़ी में सूरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह को एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक शशांक मोहन झा ने सूरजपुर में सोलह करोड़ सात लाख रुपए का चेक सौंपा.उक्त राशि से सोनगरा से जगन्नाथपुर व महान टू खुली खदान तक 21 किलोमीटर रोड का पुनर्निर्माण व उन्नतिकरण किया जाएगा.
भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक शशांक मोहन झा ने बताया कि उक्त सड़क के पुनर्निर्माण और उन्नतिकरण से जहां हमें कोयला परिवहन में सुविधा होगी वही आमजन व किसानों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा,शक्कर कारखाना तक जाने वाले गन्ना किसानों को माल परिवहन करने में सुविधा होगी.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उक्त राशि से सड़क पुनर्निर्माण का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा कराया जाएगा.इस अवसर पर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक व्ही सी सेठी,स्टाफ ऑफिसर सिविल भानु कुमार भी मौजूद थे.