सूरजपुर/03 जनवरी 2022 : पंचायत उप निर्वाचन 2021 के अंतर्गत जिला सूरजपुर के क्षेत्र क्रमांक 5 ओड़गी जिला पंचायत सदस्य के एक पद रिक्त हेतु नाम निर्देशन के सात आवेदन प्राप्त हुए हैं। जनपद पंचायत प्रतापपुर के क्षेत्र क्रमांक 10 जनपद पंचायत सदस्य के 1 रिक्त पद हेतु नाम निर्देशन के दो आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जिले में सरपंच के रिक्त 4 पदों के विरुद्ध ग्राम पंचायत कुम्दा में चार आवेदन, ग्राम पंचायत माटीडंाड में चार आवेदन प्राप्त हुए तथा ग्राम पंचायत सुमेरपुर व पारसपारा में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। गौरतलब है कि अभ्यर्थीयों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 6 जनवरी अपराह्न 3:00 बजे तक है