जशपुरनगर : जिला रोजगार एवं स्वरोजागर मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 10 जनवरी 2022 को 19 पद हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजागर अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में मनीष फूड प्रोडक्ट्स के द्वारा रिक्तियां प्राप्त हुई है।
जिसमें सेल्स एक्जिकेटिव के 10 पद, ऑफिस मैनेजर के 01 पद, सुपरवाईजर के 2 पद, लैब टेक्नेशियन के 02 पद, टेक्निकक के 02 पद, इलेक्ट्रीशिन के 1 पद एवं मेकेनिकल के 01 पद कुल 19 पद शामिल है।
उक्त पद हेतु 10 हजार से 18 हजार रुपए तक वेतनमान निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक सभी अभ्यर्थी 10 जनवरी 2022 को प्रातः11 बजे वजे मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्व-रोजागर मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।