जगदलपुर : किशोर-किशोरियों को लगने वाला वैक्सीन का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। इसके तहत बस्तर जिले में भी 15 से 18 साल के बच्चों को सुरक्षा का टीका लगाने की शुरुआत आज की गई। टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे बच्चे खुशी से अपने बारी का इंतजार कर वैक्सीन लगवाते रहे। सोमवार को जिले में 25 केंद्रों में टीकाकरण का कार्य किया गया। इनमें पांच केन्द्र जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में तथा पांच जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र में, बस्तर विकासखण्ड में चार, बकावंड विकासखण्ड में तीन, लोहण्डीगुड़ा, तोकापाल, बास्तानार और दरभा विकासखण्ड में दो-दो केन्द्र बनाए गए थे। इनमें पहले दिन कुल 2556 किशोर-किशोरियों को टीका लगाया गया।
आज 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाना प्रारंभ कर दिया गया है। वैक्सीन लगवाने वालों में बड़ों से ज्यादा बच्चे अधिक उत्साहित थे। टीका लगाने के बाद बच्चों को कुछ देर तक अंडर ओर्ब्जवेशन रखा जा रहा है। बच्चों को भी बड़ों की तरह ही वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले के हर ब्लॉक में बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्थाएं की गई है। शुरुआती चरण में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए तय 25 केन्द्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।
17 साल के कक्षा 11वीं के छात्र लव टण्डन टीका लगवाने के बाद बेहद खुश नजर आये। उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए अब उन्हें सुरक्षा कवच मिल गया है। स्कूल में पहले भी अलग-अलग प्रकार के टीके लगाए जाते थे लेकिन कोविड का टीका लगवाने जैसी उत्साह पहले नही थी। घर में सभी बड़े लोगो ने टीका लगवा लिया है, ऐसे में अब मैं भी गर्व से कह सकता हूँ कि मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई और पहले दिन ही टीका लगवाया।
16 वर्षीय 11वीं कक्षा की प्राची ने बताया, अपने घर में मैं अकेली ही वैक्सीन के बिना रह गई थी। मगर अब मुझे भी वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। कोरोना टीके को लेकर मेरे मन में शुरू-शुरू में बहुत डर था। जैसे बुखार होगा, हाथ में दर्द भी रहेगा। क्योंकि पहले इन सब बातों को बहुत ज्यादा सुना था। मगर आज जब वैक्सीन लगी तो मुझे अहसास भी नहीं हुआ।
कोरोना टीकाकरण के अगले चरण में बस्तर जिले के 15 से 18 वर्ष के जिले के कुल 52 हजार 152 किशोरों का टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें बकावंड विकास खण्ड के 7993, बास्तानार के 2022, बस्तर के 9665, दरभा के 2632, लोहण्डीगुड़ा के 3614, तोकापाल के 3644 जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र के 7048 और जगदलपुर शहरी क्षेत्र के 15534 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा रहा।