पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा स्थित कमरडीहा गांव के पास बुधवार की सुबह 8.20 बजे धुंध के कारण यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. इसमें 17 यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं 30 घायल हैं. टक्कर के बाद ट्रक अपने साथ करीब 100 मीटर तक बस को धकेलते हुए ले गया. इस कारण बस में आगे बैठे लगभग यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, पीछे बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बस में 50 यात्री सवार थे.
मृतकों में पाकुड़ के चार, साहिबगंज के छह, दुमका के तीन, देवघर के तीन, पश्चिम बंगाल के एक शामिल हैं. दुर्घटना के बाद कई यात्री बस में फंस गये. यात्रियों ने सूचना परिजनों को दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी.
अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गयी. बस में फंसे लोगों को निकाला गया. एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमड़ापाड़ा पहुंचाया गया. अमड़ापाड़ा बीडीओ देवेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जिले भर के पदाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. यात्री बस कृष्णा रजत बरहरवा से यात्रियों को लेकर जसीडीह जा रही थी. रसोई गैस सिलिंडर लदा ट्रक बरहरवा जा रहा था.
सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करके घटना पर दुख जताया है. पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. में गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.