रायपुर, 07 जनवरी 2022 : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग तथा श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने मंदिर हसौद चंदखुरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क कार्य की लागत 36 करोड़ 24 लाख रूपए है तथा यह सड़क का कार्य 10.40 किलोमीटर की लम्बाई का है। इस मार्ग के बन जाने से वाहनों के आवाजाही में हो रही दिक्कत नहीं होगी।
शुभारंभ अवसर पर डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सड़क पुल पुलिया सहित जनसुविधा के सभी जरूरी कार्य कराये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में दिनेश ठाकुर, कोमल साहू,रामचंद्र वर्मा, शारदा देवी वर्मा, खिलेश देवांगन, सौरभ चंद्राकर,मयंक तिवारी, प्रफुल्ल वर्मा,प्रेमलाल ढीढी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।