रायपुर – प्रार्थी महेश अग्रवाल ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विमल इन्क्लेव बग्गा मशीनरी के पीछे बीरगांव उरला रायपुर में रहता है एवं उसका थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी बाजार में हरि ओम गारमेंट नाम से कपडा का दुकान है। प्रार्थी दिनांक 04.01.2022 को रात्रि दुकान बंद कर घर चला गया था एवं दिनांक 05.01.2022 के प्रातः 10ः00 बजे दुकान खोलने पर दुकान में चोरी होना पता चला। रात्रि के समय कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे वाले भाग में लगे टीना शेड को उठाकर अंदर प्रवेश कर दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा, टी.व्ही. एवं हैलोजन लाईट को तोड दिया तथा दुकान में रखें कपडा टी शर्ट, जींस पेट एवं जैकेट को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 13/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे चोरी की संपूर्ण मशरूका टी शर्ट, जींस पेट एवं जैकेट जुमला कीमती 35,000/- रूपए जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।