रायपुर : रायपुर में वैश्विक महामारी कोरोना की पहली और दूसरी लहर में प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी ने निस्वार्थ गरीब जरुरत मंद लोगों की मदद की…गरीब परिवारों को राशन पहुँचाया,मास्क वितरित किया और बहुत से सामाजिक कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है…वहीँ कोरोना महामरी के दौरान निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा और सहयोग करने वाले संस्थाओं को कलेक्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया।
रायपुर जिला प्रशासन के तत्वाधान में आज शहर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर कोरोना के तीसरे लहर से बचाव और उसकी तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा और सहयोग करने वाले संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया।
बैठक में सांसद सुनील सोनी, महापौर एजाज ढेबर,मयंक चतुर्वेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू और कलेक्टर सौरभ कुमार,चुन्नीलाल शर्मा सहायक जिला प्रोजेक्ट अधिकारी
साक्षर भारत रायपुर,रायपुर : कोरोना काल में निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा के लिए ‘प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी’ को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित, आकश तिवारी पार्षद, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण सम्मिलित हुए।