रायपुर,9 जनवरी 2022। बुढ़ापारा निवासी मनोज राठी एवं शीतल राठी को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा पुनः 2021-22 के लिए प्रथम टीओटी का सम्मान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि मनोज ने 9 एमडीआरटी एवं शीतल ने 7 एमडीआरटी प्राप्त कर छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में पहली बार यह उपाधि राठी दंपत्ति को प्राप्त हुई जिनके लिए उन्हें यूएसए में होने वाले बीमा सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने यह उपलब्धि विकास अधिकारी डीआर गजेंद्र के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त की जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रकाशचंद ने बधाई दी।