रायपुर। पीवीबी फिल्म्स के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे रे” की शूटिंग विगत दिनों शगुन फार्म में शादी के सीन के साथ कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शूटिंग की डेट आगे की गई।
मया होगे रे फ़िल्म के कर्ताधर्ता शेखर चौहान, ने बताया की शगुन फार्म में काफी बड़े सेट के साथ शादी का फिल्मांकन सभी प्रमुख कलाकारों की मौजूदगी में फिल्मांकन किया गया जिसमे फिल्म के नायक प्रकाश अवस्थी, भूपेंद्र चौहान, शिखा चिदंबरे, सोनाली सहारे, योगेश अग्रवाल समेत टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। फिल्म का निर्देशन नितेश लहरी ने किया।
उनका साथ दे रहे दीपक बावनकर फिल्म की परिकल्पना की और निर्देशक शेखर चौहान ने किया है। फिल्म में गीत सलाम ईरानी ने लिखा है फिल्म के डीओपी है संजय महतो |