रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग को ई-श्रमिक सेवा वर्ष 2020-21 के लिए स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार कार्मिक, लोक शिकायत मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह द्वारा हैदराबाद में बीते दिनों आयोजित कार्यक्रम में राज्य में ई-सेवाओं सहित सार्वभौमिक पहुंच के लिए दो लाख रूपए की राशि के साथ स्वर्ण पुरस्कार से नवाजा गया।
श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर श्रम विभाग के सचिव सह श्रम आयुक्त अमृत खलखो, अपर श्रमायुक्त सविता मिश्रा, उप श्रमायुक्त डी.पी. तिवारी,एस.एस. पैकरा और उप संचालक टी.के. साहू ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए यह जानकारी दी। डॉ. डहरिया ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हित के लिए हम सबको आगे भी अधिक मेहनत और लगन से कार्य करना होगा।
उल्लेखनीय है कि डीएआरएनपीजी द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर ई-गवर्नेंस पहल के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता को पहचानने और बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। पुरस्कार का उद्देश्य ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उपलब्धियों को पहचानना। स्थायी ई-गवर्नेंस पहलों को डिजाइन और कार्यान्वित करने के प्रभावी तरीकों पर ज्ञान का प्रसार करना। सफल ई-गवर्नेंस समाधानों में वृद्धिशील नवाचारों को प्रोत्साहित करना, समस्याओं को सुलझाने, जोखिमों को कम करने, मुद्दों को सुलझाने और सफलता की योजना बनाने में अनुभवों को बढ़ावा देना तथा उनका आदान-प्रदान करना है। छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग ने ‘‘ई-श्रमिक सेवा’’ के लिए द्वितीय वर्ग के अंतर्गत आवेदन किया था।