रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के नेतृत्व में आए छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच के प्रतिनधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यंमत्री बघेल ने ’कूर्मि चेतना पंचांग 2022’ का विमोचन किया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि “कूर्मि चेतना पंचांग 2022“ का प्रकाशन विगत 8 वर्षाे से लगातार किया जा रहा है। छब्बीस पृष्ठों वाले बहुरंगी कलेण्डर को समाजोपयोगी बनाते हुए समसामयिक पहलुओं व्रत व त्यौहार तथा समाज के महापुरूषों के आदर्शाे के साथ कूर्मि समाज के संस्कृति व रीति-रिवाज तथा इतिहास को शामिल किया गया है। इस प्रचांग में न केवल तिथियों का ही उल्लेख है; बल्कि कूर्मि समाज की गौरवशाली इतिहास, समाज की समेकित विकास हेतु कार्ययोजना, विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों की जानकारियों के साथ समाज उन्नयन संबंधी कई महत्वपूर्ण तथ्यों का भी समावेश किया गया है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल नायक प्रदेश महासचिव एवं प्रधान संपादक कूर्मि चेतना पंचांग 2022 डॉ. जीतेन्द्र सिंगरौल, पूर्व प्रांताध्यक्षगण सिध्देश्वर पाटनवार, डॉ. हेमंन्त कौशिक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच बिलासपुर बी. आर. कौशिक,भारत लाल वर्मा,चमनलाल चंद्राकर सहित संपादक मंडल एवं चेतना मंच के सदस्य उपस्थित थे।