रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने इस अवसर पर अपने महापौर कार्यकाल का दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री को रायपुर नगरीय क्षेत्र में जनसुविधा के लिए कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देने के साथ ही रायपुर शहर विकास की प्रस्तावित कार्य योजना पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने ढेबर को दो साल के सफल कार्यकाल एवं शहर में जन सुविधाओं के विकास के लिए उनके समन्वित प्रयास के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर नगर निगम के महापौर का पदभार आज से दो वर्ष पूर्व 10 जनवरी 2020 को संभाला था।