रायपुर : जोन क्र 3 अंतर्गत हाट बाजार से लगे कचडा कलेक्शन पांइट को बंद करने तरूण नगर के निवासियों ने अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल और चन्द्रवंशी से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज के साथ पहुंचे लोगों ने बताया कि कचडा पांइट रहने से इतनी बदबू आती है की वहा रहना मुश्किल हो गया है जिसको हटाने को लेकर पीछले एक हफ्ते से पार्षद लगातार मांग कर रहे हैं।
उन्होंने महापौर और नगर निगम आयुक्त से भी इस संदर्भ मे चर्चा की साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव से निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने बात कही। पूर्व पार्षद प्रमोद साहू ने कहा था कि पीछले 6 साल से वहा मशीन लगी है अचानक से कैसे बदबू आ गई इस पर वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज ने कहा शायद वह मंहगा इत्र या पर्फ्यूम लगते है तभी मोहल्ले वासीयो के अनेको बार कहने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ सिर्फ़ आश्वासन ही मिला l