रायपुर: दिनांक 16 -01-2022 के रात्रि लगभग 10:00 बजे सुभाष स्टेडियम के पीछे चौपाटी में आपसी विवाद एवं लड़ाई झगड़े को लेकर प्रार्थी बसंत जगत की रिपोर्ट पर मोहित नायक एवं उसके अन्य साथियों निवासी राजीव कॉलोनी गोल बाजार के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 26/22 धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि. का अपराध कायम किया गया था।
इसी प्रकार प्रार्थी डिंकु नायक की रिपोर्ट पर आरोपी बसंत जगत एवं उसके साथी निवासी अर्जुन नगर के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 27/22 धारा 294, 506, 323, 34 भादवी का अपराध कायम किया गया ।
प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपी वसंत जगत एवं उसके साथियों द्वारा राजीव नगर आवास कॉलोनी जाकर वाहन में तोड़फोड़ करने की घटना प्रकाश में आया। जिस पर घटना में संलिप्त 03 आरोपी व विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 04 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. बसंत जगत पिता युधिष्ठिर जगत 18 वर्ष, 02.मोहित नायक पिता जितेंद्र नायक 19 वर्ष, 03. गिरीश सोनी पिता स्वर्गीय भगवानदास सोनी 38 वर्ष 04. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।