धमतरी 23 जनवरी 2022 : गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह आगामी 26 जनवरी को स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस.एल्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 23 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।
जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल को मुख्य मंच में बैठक व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक को मुख्य समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, तहसीलदार धमतरी केतन भोयर को विश्राम गृह में मुख्य अतिथि के आगमन से प्रस्थान तक की व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।
नायब तहसीलदार कुणाल सरवैया को समारोह स्थल के प्रवेश द्वार में गणमान्य नागरिकों के स्वागत हेतु, विशिष्ट व्यक्ति एवं अधिकारीगण दीर्घा में बैठक व्यवस्था और नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू को पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की बैठक स्थल पर व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी एवं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के लिए रहेगा।