रायपुर। लावारिस लाशों के ससम्मान दाह संस्कार के लिए कफ़न,लकड़ी इत्यादि की व्यवस्था के लिए ग्वाला परिवार सहयोग करेगा साथ ही अक्षम परिवार के सदस्य के अंतिम संस्कार के लिए भी दाह संस्कार में लगने वाली सामग्री के लिए ग्वाला परिवार द्वारा सहयोग किया जाएगा।
लावारिस के वारिस के नाम से इस पुनीत कार्य का शुभारंभ गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर फुंडहर चौक वीआईपी रोड रायपुर स्थित ग्वाला स्वीट्स परिसर में पूर्व मंत्री, ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
ग्वाला परिवार के संचालक सदस्य विनय भार्गव ने बताया कि लावारिस लाशों के ससम्मान दाह संस्कार हो ऐसा हमारा उद्देश्य था पहले से ही हम जानकारी मिलने पर अपने तरफ से सहयोग कर काठी-कफ़न दाह संस्कार की व्यवस्था करते रहे है उसी को आगे बढ़ाते हुए अब लावारिस के वारिस नाम से हम इस कार्य को करेंगे साथ ही आर्थिक रूप से अक्षम परिवार के घर के सदस्य के देहांत होने पर दाह संस्कार हेतु लगने वाली सामग्री ग्वाला परिवार उपलब्ध कराएगा।