सूरजपुर : नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री एक दिवसीय प्रवास में आए डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोरोना के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए मार्गदर्शक सेवा संस्थान अंबिकापुर द्वारा प्रदत 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को प्रदाय की। उन्होंने मार्गदर्शक सेवा संस्थान अंबिकापुर के संस्था प्रमुख मेहंदी लाल यादव के इस नेक कार्य के लिए बधाई एवं सराहना की तथा निरंतर सेवा कार्य करने शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक खेलसाय सिंह,संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप बिहारी, कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, सीएमएचओ, इस्माइल खान एवं अन्य उपस्थित उपस्थित थे।