धमतरी 30 जनवरी 2022 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज जिला कार्यालय स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
कलेक्टोरेट के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के चित्र की पूजा-अर्चना कर दो मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ऋषिकेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर उमा राज, सहायक संचालक उद्यानिकी डी.एस. कुशवाहा सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।