देहरादून : उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 727 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने रविवार को देहरादून में बताया कि दाखिल नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच की गई और 727 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए। कुल 23 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विभिन्न आधार पर खारिज कर दिए गए।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी को थी और कुल 750 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे। सोमवार तक प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रमुख नामों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (खटीमा), कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (लालकुआं), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक (हरिद्वार), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल (श्रीनगर) और आप के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल (गंगोत्री) शामिल हैं। प्रदेश में कुल 82.37 लाख मतदाता हैं जो प्रदेश की पांचवीं विधानसभा के 70 प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।