रायपुर ३१/०१/२०२२: रिंग रोड गौरव पथ मार्ग स्थित भाटिया फ़्यूल्स में हुई घटना में सिविल लाइंस पुलिस ने एकतरफ़ा कार्यवाही कर भाटिया फ़्यूल्स के अनुसार पूरी कार्यवाही की है ।तथा दूसरे पक्ष की शिकायत भी दर्ज नहीं की गयी। ऐसा आरोप लगाया गया है आज ज़िला युवा कोंग्रेस द्वारा!
विदित हो कि कल दिनांक ३० जनवरी को थाना सिविल लाइंस में भाटिया फ़्यूल्स में हुई मारपीट की घटना हेतु राहुल यादव एवं उनके तीन साथियों के विरुद्ध अपराध पंजिबद्ध किया गया था, जिसमें आरोपित पक्ष का लगातार कहना है की हमारे साथ मारपीट हुई है और हमें पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात कह कर वहाँ तैनात कर्मचारी और कुछ पंडा नुमा व्यक्तियों द्वारा हमें घसीट कर पेट्रोल पम्प के पीछे ऑफ़िस में लेजाकर मारपीट की गयी। पेट्रोल पम्प कर्मी लगातार बोल रहे थे की हमारी थाने से लेकर ऊपर तक पहुँच है हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते बल्की उलटा तुम लोगों को ही हम निपटा देंगे और ऐसी ऐसी धाराएँ लगेंगी की तुम लोग ज़मानत को तरस जाओगे।
तीन लड़के इस मारपीट का प्रतीकार कर वहाँ से भाग गए और बचे एक लड़के राहुल यादव को पेट्रोल पम्प कर्मचारियों द्वारा पुनः मारा गया और पुलिस बुलाकर उसे अंदर करवा दिया।
आज पुलिस अधीक्षक से मिले युंका प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक शिबली मेराज खान, प्रदेश सचिव गौरव दुबे,NSUI का. अध्यक्ष रणजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक से माँग रखी की आप घटना की रात का पेट्रोल पम्प का सम्पूर्ण सी॰सी॰ टी॰वी॰ फूटेज मँगा कर उसे देखकर न्यायोचित कार्यवाही करें। प्रतिनिधिमंडल ने ये भी माँग की है कि राहुल यादव,क़ादिर वग़ैरह के विरुद्ध जो झूठा अपराध दर्ज किया गया है उसे विवेचना कर विलोपित करें और इस पक्ष के साथ हुई घटना की भी शिकायत दर्ज कर निष्पक्ष न्यायोचित कार्यवाही करें ।