गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 जनवरी 2022 : कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग की विशेष बैठक ली है। बैठक में कलेक्टर ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जिले के अंतिम छोर के सुदुर वनांचल गांवों तक व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ की जानकारी ली। उन्होने प्रतिदिन अस्पताल आने वाले मरीजों, रिफर होने वाले और स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी विकासखण्डों में प्रत्येक सप्ताह सेक्टर मीटिंग आयोजित करने, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे आने वाले मरीजों की जानकारी, रिफर होने वाले मरीजों की जानकारी भी संधारित करने के साथ ही अन्य सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थित रूप से उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समन्वय से जमीनी स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया इत्यादि की नियमित जांच करने के भी निर्देश दिए, ताकि गर्भवती माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होने बैठक में जिले में 15 से 49 वर्ष की महिलाओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक को प्रत्येक माह होने वाले संभावित डिलीवरी की जानकारी भी संधारित रखने और उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी मितानिनो से भी व्यक्तिगत चर्चा करते हुए जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं की जानकारी ली और समस्याओं का निराकरण करने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में स्वास्थ्य संबंधि किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर संपर्क नम्बर स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा, सिविल सर्जन डॉ कौशल प्रसाद सहित स्वास्थ्य अमला और मितानिन उपस्थित थे।