रायपुर : आज आभास समाजिक संस्था और डेली फ़ीडिंग इंडिया बाई एवं ग्राम पंचायत सिलतरा के सयुंक्त तत्वधान से ग्राम सिलतरा में मजदूर वर्ग के लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया। जिसमें 5 किलों चावल, 2 किलो आटा, 2 किलो दाल, तेल, नमक, शक्कर, हल्दी, मिर्च पाउडर दिया गया।
फिडिंग इंडिया रायपुर के तहत हमनें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से ज़रूरत मंद लोगों को राशन वितरण का कार्य कर रहे है। जिसमें कोटा, सिलतरा,सड्डू, दलदल सिवनी ,पंडरी बस्ती, डंगनिया, पठारीडीह जैसे और भी जगहों पर बीपीएल कार्ड धारको को सूखा राशन वितरित किया ।
ग्राम सिलतरा राशन वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य गुनदेव मैरिषा, सरपंच रामकुमार वर्मा, वार्ड 10 की पंच अंशु ओम सच्चिदानंद बंजारे,पुनीत बंजारे, पंचगण, आभास संस्था के राहुल खास्तगीर,मनीष, डॉ हुमैर,विकास हरबंस एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि सूखा राशन पाकर मजदूरों के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई. इस कार्य के लिए मजदूरों ने आभास सामाजिक संस्था, ग्राम पंचायत सिलतरा, वार्ड 10 पंच की सराहना की व उल्लेखनीय कार्य निरुपित किया.