रायपुर : राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता – ए दासजी – ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्र के भाजपा नीत मोदी सरकार ने लगातार किसानों के साथ लगातार कर रहे धोखा से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने भड़कते हुये कहा कि खरीफ फसल के बाद अब रबी फसल ले रहे किसानों के सामने खाद का संकट बहुत ज्यादा गहरा गया हैं। किसानो को खाद नही मिल पा रहा है ।
छत्तीसगढ़ सरकार ने रबी फसल के लिये मोदी सरकार से 7.50 लाख टन खाद की मांग की थी , लेकिन भाजपा नीत मोदी सरकार ने अब तक सिर्फ 3.20 टन ही खाद उपलब्ध कराया हैं। इस तरह के स्थिति बनने के लिये केंद्र सरकार को जिम्मेदारी ठहराया हैं क्योंकि मोदी नित भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किये गए मांग पर 45% से अधिक की कटौती कर दिया है। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर खाद की किल्लत दूर करने की मांग की थी, वही हमारे कृषि मंत्री माननीय रविंद चौबे जी ने भी भाजपा सांसदों को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के किसानों को होने वाले खाद के समस्या को देखते हुये,
किसानों के हित में मोदी सरकार से बात कर खाद की समस्या का हल करा सके , लेकिन छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने सिर्फ़ और सिर्फ छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ राजनीति किया। क्योंकि एक भी सांसद ने मोदी सरकार से खाद के समस्या का समाधान के लिये कोई मांग व बात नही किया , जिससे पता चलता है भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ बड़े उद्योगपति के ही सरकार हैं। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भाजपा नीत मोदी सरकार ने छलावा ही छलावा किया हैं।