महासमुंद 11 फरवरी 2022 : छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. सरिता उइके आज दोपहर महासमुंद पहुंचकर राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा-2021 के प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले के परीक्षा केन्द्रों में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय और छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बागबाहरा रोड महासमुंद का निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार 13 फरवरी को जिले के 14 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।
डॉ. उइके ने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, आवश्यक साफ-सफाई, कक्षावार वीक्षकों, परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष एवं बैठक व्यवस्था की जानकारी, परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के लिए रोल नम्बर,वीडियोंग्राफी सहित की जा रही तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी एस.के. टंडन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।