सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के विरुद्ध भी की जा रही है कार्यवाही
रायपुर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पैदल व वाहन पेट्रोलिंग जारी.
रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में राजधानी में अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी में आज सायं से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमे समस्त थानों के थाना प्रभारीगण पुलिस बल के साथ थानो के अड्डेबाजी एवं लड़ाई झगड़े को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में वाहन से व पैदल पेट्रोलिंग कर रहे हैं ।
अभियान के तहत भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, आम स्थान, सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग की जा रही है।
इसके साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों/स्थानों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों पर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।
की गई कार्यवाही
जारी अभियान में अभी तक पब्लिक प्लेस में बैठकर शराब पीने वाले 20 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही तथा 18 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई। कार्रवाई अभी भी लगातार जारी हैं।