तहसीलदार व थाना प्रभारी को सतनाम सेना मोमेंटो देकर किया सम्मानित.
रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सतनाम धर्मसंचालक (भारत वर्ष), राजागुरु, धर्मगुरु (गुरुगद्दीनशीन गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम), सतनामी समाज के आन बान शान, आदेशक, निर्देशक मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत गुरु बालदास साहेब जी व प्रदेशाध्यक्ष धर्मगुरु खुशवंत साहेब जी के निर्देशानुसार सतनाम सेना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर में नया रायपुर में आंदोलनरत किसान भाइयों व बहनों और सदभावना हॉस्पिटल में मरीजों को सतनाम सेना के पदाधिकारी द्वारा फल वितरण किया गया है और क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी एनआरडीए तहसीलदार व थाना प्रभारी राखी को सतनाम सेना मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालकदास की बताए गए मार्गो में चलने का आह्वान सतनाम सेना के समस्त टीम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर देवराज जांगड़े जिलाध्यक्ष सुनिल डहरिया अध्यक्ष नया रायपुर भोला जांगड़े प्रभारी नया रायपुर संदीप चंदाने उपाध्यक्ष सैलेश टंडन उपाध्यक्ष गेंदलाल मीडिया प्रभारी नरेन रात्रे सचिव नालेश बांधे कोषाध्यक्ष मोंटू डहरिया कोषाध्यक्ष तथा सदस्यगण विरेंद्र बांधे राहुल जांगड़े हरीश बघेल हितेश रात्रे विक्रम डहरिया घनश्याम बंजारे राहुल डहरिया छोटू जांगड़े आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।