रायपुर। युवा कांग्रेस नेता पलाश मल्होत्रा के नेतृत्व में आज भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के सद्बुद्धि के लिए हवन कराया गया। युवा नेता पलाश मल्होत्रा ने कहा कि राजेश मूणत आवेश में आकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। जिस प्रकार उन्होंने खुलेआम सड़क पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गालियां दी और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ झूमा झटकी व अभद्रता किया।
इसके बाद मूणत ने भाजपा कार्यालय में कांग्रेस जनों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जो कि निंदनीय है। इसलिए आज युवा कांग्रेस के द्वारा राजेश मूणत की सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से पलाश मल्होत्रा शिवम तिवारी राहुल ,केशराज ,योगेश ,राघव कोमल ,हर्ष ,करण ,बिट्टू, अविनाश, देवेंद्र ,टंडन ,अजय जांगड़े ,संदलभारती ,हेमराज टंडन ,अरमान खान, यस चेलक ,उपेंद्र एवं यूथ कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे