नई दिल्ली : हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने शनिवार को देश में जारी हिजाब विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद उन्होंने जो विभाजनकारी नीतियों का बीज बोया अब वह बड़ा हो गया है.
विज ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश में विभाजनकारी नीतियां ही चलाईं. वो इसके अलावा कुछ नहीं सोच सकते और इस सोच ने हिंदुस्तान का बंटवारा कराया. उन्होंने कहा कि ये बंटवारा आज तक हिंदुस्तान को चैन से रहने नहीं दे रहा..ये कभी आतंकवादी, कभी हिजाब और कभी किसी और शक्ल में सामने आते हैं.