सूरजपुर : भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की राशि से विभिन्न पुलिया निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।ज्ञात हो कि क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजवाड़े द्वारा किए गए जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनों द्वारा आवागमन की समस्या से अवगत कराते हुए बिलासपुर से ईर्रापारा पहुंच मार्ग में ईर्रानाला पर पुलिया निर्माण, परसिया से रामपुर पहुंच मार्ग में बगहिया नाला पर पुलिया निर्माण एवं पंडोपारा के केराझरिया नाला में पुलिया निर्माण हेतु मांग किया गया था,
जिस पर क्षेत्र के स्थानीय विधायक द्वारा तत्काल पहल करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग रायपुर को प्रेषित किया गया था उक्त प्रस्ताव के तारतम में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा उपरोक्त कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया। उक्त मार्गों में पुलिया के बन जाने से आम जनों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगा तथा क्षेत्र विकास के नए आयाम प्राप्त करेगा। उक्त पुल निर्माण कार्य के प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाने से लोगो मे हर्ष व्याप्त है।