सूरजपुर. जिले के वरिष्ठ पत्रकार अफरोज खान को मीडिया फॉर चिल्ड्रन फैलोशिप अवार्ड 2021 में चयनित होने पर यूनिसेफ चीफ के द्वारा कवर्धा चिल्फी में आयोजित पत्रकारों के कार्यशाला में सम्मानित किया.उक्त अवार्ड यूनिसेफ और सीएमएसआर फाउण्डेशन के द्वारा बच्चो और महिलाओं से संबंधित समस्याओं,समाधान,नवाचार,मुद्दों और अधिकारों के आसाधारण रिपोटिंग के लिए दिया जाता है.इस वर्ष मीडिया फॉर चिल्ड्रन फैलोशिप के लिए पूरे प्रदेश के 10 पत्रकार चयनित हुए थे.
जिसमें जिले के वरिस्ट पत्रकार अफरोज खान सहित मयंक सोनी,विक्रम शाह ठाकुर,सूरज गुप्ता,शैलेंद्र ठाकुर,धर्मेंद्र सिंह,संजीव दास,सदाराम कश्यप,हरदीप छाबड़ा,भुवन पटेल का चयन ज्यूरी के द्वारा किया गया था.जिन्हे यूनिसेफ के छत्तीसगढ़ चीफ जॉब जकारिया ने कवर्धा के चिल्फी बैगा रिसोर्ट में पत्रकारों के दो दिवसीय कार्यशाला में अवार्ड राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
यूनिसेफ के बैनर तले कवर्धा के चिल्फी बैगा रिसोर्ट में दो दिवसीय मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स कार्यशाला का आयोजन किया गया था.इस कार्यशाला में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए थे जिन्हे यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के हेड जॉब जकारिया,यूनिसेफ के कम्युनिकेशन ऑफिसर सैम सुधीर,एमसीसीआर के सचिव डी श्याम कुमार ने शिशु का विकास,माँ बच्चे का बेहतर स्वास्थ प्रबंधन,कुपोषण,बाल अधिकार,बाल अपराध जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पत्रकारों से इन मामले को गंभीरता से लेने की बात कही.