रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध तरीके से तलवार, चाकू रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी – बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश् लगाने हेतु अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 16.02.22 को थाना पण्डरी को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अम्बुजा मॉल के सामने, शमशान घाट ख्परा भटठी, एकता चौक दलदलसिवनी अपने हाथो में चाकू रखकर लहरा रहा है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ मुखबीर द्वारा बताये गये स्थानो पर रवाना होकर चिन्हित व्यक्तिो को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम 01 मोहन सोनी पिता डमरू सोनी उम्र 26 वर्ष् साकिन बीएसयूपी कालोनी सड्डू थाना विधानसभ रायपुर 02 अरविंद कंवर पिता जवाहर लाल उम्र 22 वर्ष् साकिन डब्लूआरएस कालोनी रेल्वे स्टेशन के पास खमतराई रायपुर 03 करण् यादव उर्फ प्रमोद पिता संतोष् यादव उम्र 19 वर्ष् साकिन दलदलसिवनी रायपुर का होना बताया। आरोपियो के कब्जे से 03 नग धारदार चाकू को जप्त कर आरोपियो को गिरफतार कर आरोपियो के विरूध्द थाना पण्डरी में क्रमश: अपराध क्रमांक 46/22, 47/22, 48/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01- मोहन सोनी पिता डमरू सोनी उम्र 26 वर्ष् साकिन बीएसयूपी कालोनी सड्डू थाना विधानसभ रायपुर
02- अरविंद कंवर पिता जवाहर लाल उम्र 22 वर्ष् साकिन डब्लूआरएस कालोनी रेल्वे स्टेशन के पास खमतराई रायपुर
03- करण् यादव उर्फ प्रमोद पिता संतोष् यादव उम्र 19 वर्ष् साकिन दलदलसिवनी रायपुर