चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तापक्ष कांग्रेस को झटका लगा है. प्रदेश में मतदान से ठीक तीन दिन पहले आज गुरुवार को अमृतसर से कांग्रेस पार्षद प्रियंका शर्मा, मनदीप अहूजा और गुरजीत कौर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. तीनों पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में ‘आप’ में शामिल हुए. इससे एक दिन पहले ही अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह रिंटू आप में शामिल हुए थे.
Punjab | Amritsar Congress counsellors Priyanka Sharma, Mandeep Ahuja, Gurjeet Kaur join Aam Aadmi Party (AAP) in the presence of party leader Manish Sisodia.
Yesterday Amritsar Mayor Karamjit Singh Rintu had joined AAP. pic.twitter.com/WLf9wzFwIU
— ANI (@ANI) February 17, 2022