नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में अपने घर पर सिख समुदाय की दिग्गज हस्तियों के साथ मुलाकात की थी। इस बातचीत में पीएम मोदी ने कई बातें बताई, जिसमें उन्होंने आपातकाल से लेकर करतारपुर साहिब का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि, भारत का जन्म 1947 में नहीं हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गुरुओं ने बहुत कुछ झेला, इमरजेंसी के दौरान हमें इतना उत्पीड़न सहना पड़ा। मैं उस वक़्त भूमिगत (अंडरग्राउंड) रहता था। मैं छिपने के लिए सिख वेश में रहता था मैं पगड़ी पहनता था।’
पीएम मोदी ने पंजाब चुनाव से पहले अपनी टिप्पणी दोहराते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस यह सुनिश्चित करने में नाकाम रही कि 1947 के बंटवारे के दौरान सिख तीर्थस्थल करतारपुर साहिब भारत में रहे। करतारपुर साहिब पाकिस्तान में है और पंजाब से करीब छह किमी दूर है।’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘वे (कांग्रेस) छह किमी दूर करतारपुर को भारत में लाने के लिए एक समझौते पर नहीं पहुंच सके।’
http://mitanbhoomi.com/breaking-news/iit-will-provide-technical-support-to-improve-livelihood-activities/
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने राजनयिक चैनल के जरिए बातचीत शुरू की। जब मैं पंजाब में रहता था तो मैं दूरबीन का इस्तेमाल करके करतारपुर साहिब देखता था। तब मुझे लगता था कि हमें कुछ करना होगा।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘यह इतना पवित्र कार्य था, जिसे गुरुओं के आशीर्वाद से हम कर सके। इतने कम समय में हमने जो किया, वह भक्ति के बगैर संभव नहीं था।’