रायपुर,19 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर मोबाईल एसोसियेशन, जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ पंडरी,रविभवन व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ रायपुर के पदाधिकारियों ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी एवं चेम्बर पदाधिकारियों से मिलकर प्रस्तावित थोक बाजार में स्थल की आवश्यकता के संबंध में आवेदन देकर अवगत कराया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मध्य भारत की प्रस्तावित सबसे बड़े थोक बाजार के लिये अब तक चेम्बर में 3500 सेे अधिक दुकानों के लिये लगभग 150 एकड़ तक की भूमि के आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा 70 से अधिक एसोसियेशन के आवेदन प्राप्त होना बाकी है।
चेम्बर की पहल पर शासन की इस महती योजना में रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर मोबाईल एसोसियेशन, जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ पंडरी,रविभवन व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ रायपुर के पदाधिकारियों ने अत्यंत सराहना की और कहा कि इस योजना के मूर्तरूप लेने से पूरे भारत के मानचित्र में छत्तीसगढ़ विशिष्ट व्यवसायिक स्थल के रूप में आकार लेगा।
इस अवसर रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर मोबाईल एसोसियेशन, जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ पंडरी,रविभवन व्यापारी संघ, बंजारी रोड व्यापारी संघ रायपुर के पदाधिकारियों के साथ ही चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, उपाध्यक्ष हीरा माखीजा, जय नानवानी, राजेन्द्र जैन, विनय कृपलानी, अनिल दुग्गड़, मंत्री- लोकेश साहू, अजीत द्विवेदी, जोगेन्द्र नागवानी,गोविंद अग्रवाल, विक्रम व्यास, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष विपुल कुमार पटेल एवं श्याम चांडक, नीरज चैधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।