नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान के 13,405 नए मामले आए. हालांकि, इस दौरान 34,226 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से करीब 235 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 13,405 नए मामले आए, 34,226 रिकवरी हुईं और 235 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
सक्रिय मामले: 1,81,075
कुल रिकवरी: 4,21,58,510
कुल मौतें: 5,12,344
कुल वैक्सीनेशन: 1,75,83,27,441
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 1.98% pic.twitter.com/MQTc98SRmL— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2022