रायपुर 22 फरवरी 2022 : रविवार को सारागांव में छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति के पंजीकृत होने के पश्चात पहली बैठक हुई जिसमें समिति के प्रदेश प्रबंधन कार्यकारिणी पदाधिरियो की नियुक्ति की गई, समिति के उपरोक्त समस्त सदस्यों के समक्ष समिति के उद्देश्य, विचारधारा व नियामवली समिति के सभा पटल पर रखा गया।
समिति के पंजीकृत नियामवली के अनुरूप सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये और सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया गया तथा समिति के संगठन वर्ष 2022 में प्रबंधन कार्यकारिणी की सूची इस प्रकार है- कानूनी सलाहकार- पूर्व सीबीआई जज प्रभाकर ग्वाल, शत्रुघ्न साहू, सरंक्षक- नरोत्तम शर्मा, सलाहकार- केशव साहू, बिसहत कुर्रे, प्रदेश अध्यक्ष- हुलास साहू रायपुर, प्रदेश सचिव- धर्मेन्द्र बैरागी रायपुर, प्रदेश संगठन मंत्री- गुलशन साहू बेमेतरा, प्रदेश सयुंक्त सचिव- विद्या यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष- जीवन लाल साहू बलौदाबाजार, प्रदेश उपाध्यक्ष- प्रियंकर सेन रायपुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष- गोवर्धन पाल रायपुर, युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष- मोहप्रकाश वर्मा रायपुर, सदस्य- सूर्यप्रकाश धीवर, शिशुपाल निषाद।
सभी पदाधिरियो ने एक सुर में कहा कि 1मार्च छत्तीसगढ़ पूर्ण शराबबंदी मुहिम तेज करते हुए छत्तीसगढ़ के सभी पंचायत समिति को आवेदन देने का निर्णय लिया। स्वच्छता अभियान के तहत गाँव-गाँव मे बने सार्वजनिक शौचालयों का सर्वे कर जिला पंचायत समिति और जनपद पंचायत समिति को महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने आवेदन दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ के पंचायतो में व्यवस्था परिवर्तन के लिए संविधान सम्मत पंचायती राज कानून व्यवस्था लागू करवाने के लिए सहमति बनी। पंचायतों के समस्याओं के निराकरण के लोकपाल व्यवस्था की व्यवस्था करने के लिए सरकार को आवेदन दिया जायेगा।