रायपुर। रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 6 के ए आर आई रमेश यदु से एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। इससे भड़के कर्मचारियों ने टिकरापारा थाने में एफआईआर दर्ज कराकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर काम बंद कर देने की चेतावनी भी दी है।
निगम कर्मचारी संघ के अजय वर्मा और वल्लभ शर्मा ने बताया कि ए आर आई रमेश यदु टिकरापारा में चेतन साहू के टिकरापारा स्थित घर में सम्पति कर वसूली के सम्बंध में गए थे। तभी अचानक श्री साहू ने गाली गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जोन आयुक्त नेतराम चंद्राकर के निर्देश पर उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ जाकर टिकरापारा थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर लिखाकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।