रायपुर, 21 फरवरी । भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिव सोनपिपरे एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड के भाजपा पार्षद रोहित कुमार साहू ने आज पार्वती नगर में प्रभावित झुग्गी-बस्ती वासियों से मुलाकात की और उनके शीघ्र व्यवस्थापन कराये जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि अगर इसके लिए उन्हें सड़क की लड़ाई लडऩी पड़ी तो वो भी करेंगे।
झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक गुप्ता ने बताया कि पार्वती नगर रेलवे बस्ती के प्रभावित लोगों से आज हमने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रभावित हुए लोगों ने अपना दुख हमसे साझा किया। प्रभावित लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा उन्हें व्यवस्थापन कराये जाये।
प्रकोष्ठ की ओर से श्री गुप्ता एवं वार्ड पार्षद श्री साहू ने लोगों को आश्वस्त किया है कि सभी प्रभावितों को व्यवस्था का उनका हक दिलाने के लिए अगर उन्हें सड़क की लड़ाई लडऩी पड़ी तो वे भी करेंगे ताकि जल्द से जल्द प्रभावितों को रहने का ठिकाना मिल सके। इस अवसर पर शिवकुमार सोन पिपरेज, सुरेश कुमार तांडी,मनोज साहू,राजेश बाघ विजय पांडे,तथा बहुसंख्यक मात्रा में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।