रायपुर,1 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा रायपुर जिले के आतिथ्य में 2 दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन का आयोजन 12 एवं 13 मार्च को माहेश्वरी भवन डुंडा में प्रदेश अध्यक्ष अमिता मूंदडा के नेतृत्व में किया जाएगा, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात प्रातः भगवान महेश की पूजा-अर्चना से की जाएगी जिसके बाद व्यक्तित्व विकास व कार्यकर्ता प्रशिक्षण समिति द्वारा सारथी-क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
तत्पश्चात महिला अधिकार सुरक्षा सशक्तिकरण समिति द्वारा श्रेष्ठा-मणिकर्णिका कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।दोपहर 1 बजे से पर्व एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा संस्कृति-ईशर गौर का आयोजन करने के पश्चात शाम 5 बजे से प्रदेश के सभी आमंत्रित अतिथियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रायपुर जिला द्वारा बसंत बार कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं धमतरी जिला द्वारा सोलह संस्कार के साथ बाकी 4 जिलों की संयुक्त प्रस्तुति दी जायेगी।
श्रीमती राठी ने बताया कि 13 मार्च को साहित्य व चिंतन मनन समिति द्वारा स्पंदन स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन सुबह 7 बजे किया जाएगा जिसके पश्चात स्वास्थ्य व पारिवारिक समरसता समिति व विवाह संबंध सहयोग समिति के संयुक्त तत्वाधान में संवाद-वाद विवाद प्रतियोगिता व बाल व किशोरी विकास समिति एवं राष्ट्रीय समस्या निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में संवेदना-नुक्कड़ नाटिका का भी आयोजन किया गया है। प्रतियोगिताओं के पश्चात समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।