इन्दौर। दिनांक 2 मार्च 2022 के विविध भारती इन्दौर के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘जीत जाएँगे हम’’ में विश्व अप्लास्टिक एनीमिया दिवस के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक विशेषज्ञ और एडवांस आयुष वेलनेस सेंटर एवं एडवांस होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च एण्ड वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ.ए.के.द्विवेदी।
विदित है कि, डाॅ. ए.के. द्विवेदी द्वारा प्रतिवर्ष इन्दौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों (काॅलोनियों) में विशेष रूप से तैयार किया हुआ एनीमिया रथ भ्रमण कराया जाता है जो लोगों के बीच जाकर घरेलू खाद्य पदार्थों का सेवन कर खून (रक्त) सहित अनेक जटिल बीमारियों से बचने के उपाय बताता है। आप
एनीमिया के अन्य प्रकार तथा ब्लड चढ़ाने के बारे में भी जानकारी देंगे
यह कार्यक्रम आप सुनेंगे एफ.एम. 101.6 और मोबाइल एप न्यूज़ ऑन एआईआर पर वीबीएस इन्दौर के माध्यम से। कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे वरिष्ठ उद्घोषक सुधा शर्मा और मुकाम सिंह चैहान।