रायपुर, 01 मार्च 2022 : श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में आज प्रदेशस्तर पर पहली बार राज्य स्तरीय औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं हाईजिन विषय पर सेमिनार का आयोजन राजधानी के एक निजी होटल में किया गया। सेमीनार में सचिव सह श्रमायुक्त अमृत कमार खलखो सहित अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञ डॉ. एच. एल. काईला (बी.बी.एस.), डॉ. एस. बख्तीयार चौधरी (ओ.एच.एस.) एवं छत्तीसगढ़ के हाईजिनिस्ट डॉ. ए.के. वर्मा उपस्थित थे।
श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर कारखानो में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं हाईजिन के क्षेत्र में कानून के अनुरूप कार्य करने की हिदायत प्रदेश स्तर के अलग-अलग क्षेत्रो से आये अधिभोगी, कारखाना मालिक, डॉक्टरों, सेफ्टी ऑफिसर एवं अन्य प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने शासन द्वारा चलाये जा रहे श्रमिकों के हितसवंर्धन संबंधी कार्यक्रमों का विभागों द्वारा प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रंशंसा की। उन्होने इस अवसर पर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, हाईजिन लैब, रायपुर द्वारा किये गये कार्यो की सहाराना की। सचिव श्री खलखो ने दुर्घटना को दूर करने के प्रभावी उपाय के बारे में बताया।
कार्यक्रम में एक्सपर्ट स्पीकर के प्रजेंटेशन के अलावा जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में उद्योगों की स्थापना एवं संभावनाएं विषय पर पेनल डिक्शन हुई। जिसमें प्रदीप टंडन, (प्रेसिडेंट), जे.एस.पी.एल. रायपुर, सुनील रामदास अग्रवाल (एम.डी.) एस.के.ए. इस्पात एण्ड पावर प्रा.लि. रायपुर,पी.दास (ई.डी.), एन.आई.एस.पी. जगदलपुर, विवेक अग्रवाल (सी.ओ.ओ), गोदावरी पावर एण्ड इस्पात प्रा.लि. रायपुर प्रतिभागी रहे। अतिरिक्त श्रमायुक्त सविता मिश्रा मोडरेटर के तौर पर उपस्थित रही। इसके अलावा दूसरे पेनल डिक्शन कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कार्य वातावरण से संबंधित विषय पर आयोजित था। जिसमें सेवानिवृत्त उप संचालक एम.के. अग्रवाल, सेवानिवृत्त उप संचालक अविनाश गुंजाल के अलावा उप संचालक एन्थोनी तिर्की एवं उप संचालक के.के. द्विवेदी ने भाग लिया।
कारखानों में सेफ्टी कलचर अनुभव शेयर करने के लिये आई.ओ.टी.एल. से रंजित भास्कर, बालको से शिवकुमार एवं एन.टी.पी.सी. से पी. राम प्रसाद उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रम मंत्री द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी एम.के. अग्रवाल एवं अविनाश गुंजला को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इसके अलावा हाईजिन एवं सुरक्षा के दिशा में कार्य करने वाले जे.के. सीमेंट, एन.टी.पी.सी., अल्टाटेक, शारडा, जे.एस.पी.एल. आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एसेन्टेक इंजीकॉन रायपुर द्वारा उद्योगों में होने वाले दुर्घटनाओं के मुख्य कारण और सक्षम व्यक्तियों की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण व उपयोगी जानकारी दी गई।
इस मौके पर पूरे प्रदेश के कारखानों के अधिकारीयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और शासन द्वारा किये जा रहे इस सेमीनार की सहाराना की और इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर आयोजित करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारीगण ने सक्रियरूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन, हाईजिन लैब के उप संचालक रज्जू कुमार द्वारा किया गया एवं अंत में आभार प्रदर्शन उप संचालक बलौदाबाजार आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया।