रायपुर,3 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट रायपुर में जीएसटी एवं टैक्स मैनेजमंेट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जीएसटी एक्सपर्ट इंदौर से सी.ए.सुनील पी. जैन ने संबोधित किया एवं इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट रायपुर शाखा के उपाध्यक्ष सी.ए. रवि ग्वालानी भी उपस्थित थे।
मुख्य प्रवक्ता सी.ए.सुनील पी. जैन ने जीएसटी से संबंध अपने व्याख्यान में उन्होंनें सेक्शन 73, 74, 160, 16, 41 एवं अन्य सेक्शन के बारे में सरल शब्दों में व्यापार से संबंधित बातें व्यापारियांे को बताई। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अगर कोई नोटिस या किन्हीं कोई सरकार की तरफ से कागज आता है तो उसे किस तरह से पढ़ा जाये एवं किस तरह से जवाब बनाकर सरकार के सामने अपनी बातें रखनी चाहिये। किस तरह के दस्तावेज को अपने पास तैयार कर रखेंगे जिससे आने वाले कल कोई भी असेसमेंट होते हैं तो हम अपने कागजों को दुरूस्त रखें ताकि सरकार के सामने अच्छे से पालन किया जा सके।
सरकार के वर्तमान बजट में और पहले वाले बजट मेें किस प्रकार के बदलाव किये गये इसकी जानकारी दी एवं ई-वे बिल एवं ई-इनवाइसिंग से संबंधित के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले ई-इनवाइसिंग 50 करोड़ के उपर के लागू होती थी अब 20 करोड़ से ज्यादा के व्यापार करने वालों पर लागू होगी। उन्होंने कर निर्धारण की पूरी प्रक्रिया की किस तरह से जीएसटी कौंसिल काम करती है किस तरह से पालियामेंट उस पर फैसला लेती है और किस तरह से उस पर सरकार काम करती है कैसे नियम बनते हैं इसके बारे में व्यापारियों को अवगत कराया।
श्री जैन ने बताया कि विक्रेता के द्वारा टैक्स न पटाने पर क्रेता के उपर टैक्स लगाया जाता है ,इस पर कई हाई कोर्ट ने और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि विक्रेता के द्वारा जी एस टी न पटाए जाने पर क्रेता के उपर कार्यवाही करना अनुचित है , श्री जैन ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे जी एस टी और टैक्स के बारे में सिर्फ अपने टैक्स सलाहकार के उपर निर्भर न रहकर अपनी जानकारी भी बढाएं ।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जब जीएसटी चार वर्ष पहले लागू हुआ तो हमने खुशी जाहिर की थी, परंतु वर्तमान में जीएसटी के प्रावधानों में बहुत सारी जटिलताओं एवं विसंगतियों के कारण व्यापार जगत विपरीत रूप से प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में व्यापार एवं उद्योग जगत भ्रम में है कि केन्द्र सरकार का क्या विजन है। चेम्बर के द्वारा जीएसटी संबंधी सुझाव शासन को देने पर इस पर उचित कार्यवाही नहीं हो पाती है। श्री पारवानी ने आगे कहा कि कंप्लायंस का भार भी व्यापारियों पर पड़ रहा है। कंपोजीशन में भी परेशानी आ रही है।प्रश्नोत्तर काल के अंतर्गत उपस्थित सदस्यों ने जीएसटी से संबंधित प्रश्न पूछे जिसका सी.ए. सुनील पी. जैन ने उत्तर दिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने किया एवं अंत में चेम्बर पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य वक्ता सी.ए.सुनील पी. जैन एवं सी.ए. रवि ग्वालानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार नरेंद्र कुमार दुग्गड़, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, उपाध्यक्ष -हीरा माखीजा, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, जय नानवानी, पुरुषोत्तम देवांगन, संगठन मंत्री -महेंद्र कुमार बगरोड़िया, वैभव सिंहदेव, मंत्री- लोकेश साहू, राजेंद्र खटवानी, निलेश मुंदड़ा, जितेन्द्र गोलछा जैन, जयराम कुकरेजा, दिलीप इसरानी, विकास पंजवानी कार्यकारिणी सदस्य सतीश श्रीवास्तव, चन्द्र कुमार डोडवानी, अध्यक्ष युवा चेम्बर मनोज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष युवा चेम्बर- विपुल पटेल, स्वीट्स एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल गुप्ता, महेश खिलोसिया, शंकर नगर एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद गायधने, जितेन्द्र सोनी सहित अनेक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।