रायपुर,कुणाल राठी,9 मार्च 2022। राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित अग्रवाल अस्पताल की स्थापना वर्ष 2004 में डॉ. सजन अग्रवाल द्वारा की गई थी, आज अग्रवाल अस्पताल एक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल हैं जिसका उद्देशय सबसे सस्ती कीमतों पर सर्वोत्तम परिणाम प्रदान करना है।
इसी कड़ी में 10 मार्च गुरुवार को शैल्बी जबलपुर-अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.अमित जयकुमार जैन राजधानीवासियों के उपलब्ध रहेंगे। डॉ.जैन ओ.पी.डी. परामर्श सहित सर्जरी के लिए कल दोपहर 11 से 3 बजे अग्रवाल अस्पताल में पहुँच आम जनता की जोड़ो सहित कूल्हे के दर्द हेतु परामर्श देंगे जिसके लिए मरीज़ 9827488000 नम्बर पर कॉल कर अपना पंजीयन करवा सकते है।
आपको बता दे कि ऑर्थोपेडिक डॉ.एम.पी.आदित्य व डॉ.सिद्धार्थ अग्रवाल अस्पताल के माध्यम से वर्षों से अपनी सेवाएं आमजन को दे रहे है जिसमे रीड की हड्डी सहित सीढ़ी चढ़ने में होने वाली तकलीफ,सुन्नपनज़, जोड़ो के दर्द, जॉइंट रिप्लेसमेंट का इलाज किया जाता है। वही अस्पताल में प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को निःशुल्क हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोषण शिविर का भी आयोजन निरंतर वर्षों से किया जा रहा है।
अग्रवाल अस्पताल की विशेषताएं
आज 75 बेड की सुविधा वाले हाउसिंग विशेषता विभाग आधुनिक दवाओं और स्वास्थ्य देखभाल के व्यावहारिक रूप से हर क्षेत्र में ढेर सारी सेवाएं प्रदान कर रहें है,यह एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल हैं। सुसज्जित अस्पताल के कमरे और तकनीकी रूप से उन्नत सिस्टम सभी वरिष्ठ सलाहकारों, रेजिडेंट डॉक्टरों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों की विशेषज्ञता और प्रतिष्ठा द्वारा समर्थित हैं।