आज गृहिणीयां घरों में बनाकर 5000 रोटियों का वितरण करेंगी
रायपुर : भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत जियो और जीने दो पखवाड़े का शुभारंभ ग्यारह दिव्यांगों को जयपुर पैर से दौड़ा कर किया गया।श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा संचालित जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप में महावीर इंटरनेशनल रायपुर त्रिशाला केन्द्र के सौजन्य से ग्यारह दिव्यांगों को जयपुर पैर प्रदान किया गया ।इस अवसर पर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है।
जियो और जीने दो का संदेश हमें परोपकार हेतु प्रेरित करता है सेवा भाव ही अहिंसा का सूक्ष्म स्वरूप है ।महासचिव मनोज कोठारी ने बताया कि आगामी पंद्रह दिनों तक 25 से ज्यादा महिला मण्डल व युवा वर्ग मानव सेवा , मूक पशु पक्षियों की सेवा के आयोजन करेंगे। आज महावीर महिला मण्डल की सदस्यों ने पक्षियों को दाना देकर सेवा कार्य आरम्भ किया ।त्रिशाला केन्द्र की अध्यक्षा इंदु लोढ़ा ने बताया कि 20 जैन महिलाओं का ग्रुप है ।
उन्होंने अभी तक 250 दिव्यांगों को श्री विनय मित्र मण्डल के वर्कशॉप में जयपुर पैर प्रदान किया है । सभी महिलाएं अपनी बचत राशि का उपयोग सेवा कार्यों में करती हैं । श्री विनय मित्र मण्डल के पूर्व अध्यक्ष खेमराज बैद ने बताया कि विगत 36 वर्षों में 20 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को जयपुर पैर वितरित किए गए हैं ।इस अवसर परअध्यक्ष इन्दु लोढ़ा , लीला श्रीश्रीमाल , एकता जैन , सुरेखा जैन , रंजना श्रीश्रीमाल , शर्मीला जैन , रीता तापड़िया , सुधा बांठिया डॉ निरंजन हरितवाल , प्रकाश गोलछा , मनोज बोथरा उपस्थित थे । मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा व कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी ने बताया कि समर्पण सखी महिला मण्डल द्वारा अपने घरों से बनाकर 5000 रोटियों का वितरण मूक पशुओं को किया जावेगा साथ ही गुड़ , ब्रेड बिस्किट भी दिए जाएंगे ।