रायपुर/10/03/22 – बजट 2022 शानदार बजट साबित हुआ क्योंकि इस बजट में गरीब, किसान, मजदूर के साथ शासकीय कर्मचारी, विद्यार्थी व आम आदमी के लिए भी हितकारी योजना भूपेश सरकार द्वारा लाई गई है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस शासित भूपेश सरकार का यह चौथा बजट है वैसे तो यह बजट सभी वर्ग के लोगों के लिए हितकारी बजट है लेकिन मुख्य रूप से शासकीय कर्मचारियों की जो बहुत समय से मांग थी कि पेंशन योजना कुछ साल पहले बंद कर दी गई थी 2004 के बाद से नौकरी में स्थापित सरकारी कर्मचारियों का पेंशन बंद कर दिया गया था
लेकिन उस पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल कर भूपेश सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को बहुत बड़ी सौगात दी है आपको बता दें कि 15 साल के भाजपा शासित रमन सिंह की सरकार ने कभी इस बारे में ध्यान देना तो दूर सोचा भी नहीं जिसे हमारी भूपेश बघेल जी की सरकार ने कर दिखाया और साथ ही विद्यार्थियों के लिए व्यापम, पी एस सी व अन्य शासकीय परीक्षाओं में फॉर्म भरने के लिए लगने वाले शुल्क को निःशुल्क कर दिया गया है
जिससे विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी क्योंकि एक आम आदमी नौकरी की तलाश में आए दिन सरकारी वैकेंसी के फॉर्म डालता है और वैकेंसी के फॉर्म को निशुल्क करने से विद्यार्थियों को बहुत बड़ी राहत मिली है इसके बाद भूमिहीन किसानों को सालाना 6000 सहायता राशि दी जाने वाली थी उसे बढ़ाकर 7000 कर दिया गया है इसकी घोषणा हमारे मुख्यमंत्री ने जब हमारे नेता राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे
उनके कहने पर तब ही कर दी थी और इसके बाद राज्य के ऐसे शहरी गरीब परिवार जिनके पास उनका खुद का आवास नहीं है उन्हें भी मोर मकान मोर जमीन योजना के तहत उनका आवास दिया जाएगा और इस बजट में सबसे खास यह रहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी द्वारा गोबर से बनाए हुए सूटकेस में बजट को लाया गया यह हमारी परंपरा व संस्कृति को आगे बढ़ाने की एक बेहतरीन पहल है और सबसे ध्यान देने वाली बात की उस सूटकेस में लिखा हुआ था गोमय वसति लक्ष्मी छत्तीसगढ़ की यह पहली ऐसी सरकार है जो हमारी छत्तीसगढ़ और भारतीय परंपरा और विरासत को बचाने का कार्य कर रही है और लोगों को भी इसके लिए संदेश दे रही है