रायपुर। 10 मार्च 2022, मन म्यूजिक सीजी के पहले गीत रायगढ़ के रूबी की सफलता के बाद अब वे लेकर आ रहे हैं पारंपरिक, रोमांटिक होली गीत जिसमें शानदार जोड़ी देखने को मिलेगी।
“झकझोर करे तोर लहंगा” के बोल से सजे इस गीत की शूटिंग सोनडोंगरी गांव में की गई है और इसमें अभिनय किया है अरुण बागडे और ज्योति राय ने, गीत की रचना संतोष साहू ने की है और इसमें स्वर दिया है राजेश डोंडे ने।
गीत का फिल्मांकन दीपक बावनकर ने किया और कलाकारों को संवारने का कार्य सुरेश साहू ने किया है, यह होली गीत जल्द ही रिलीज होगा इसके बाद और भी टेस्ट के गीत लगातार अपलोड किए जाएंगे , इस गीत में सहयोगी कलाकार के रूप आशीष श्रीवास , जीतेश साहू , डीगेश साहू , राहुल साहू ने अपनी भूमिका निभाई।
अरुण बागडे ने बताया कि मन म्यूजिक सीजी द्वारा नए कलाकारों को भी मौका दिया जाता हैं।