सूरजपुर. मो०मुर्तुज़ा उर्फ बोखी की बड़ी दरियादिली और पहल से सूरजपुर के 41 बुजुर्ग जियारत गुरुवार को बिश्रामपुर रेल्वे स्टेशन से अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुवे है.उनके इस कार्य की चारो तरफ तारीफ हो रही है.सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों की तमन्ना होती है कि वह सऊदी अरब के मक्का और मदीना में हज करने जाएं, और जो लोग हज करने नहीं जा सकते,उन लोग की तमन्ना रहती है कि वह कम से कम अजमेर में जाकर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अपनी हाजिरी दे.
इन्हीं तमन्नाओं को अपने खर्च से पूरा करा रहें है मो मुर्तुजा.मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना बन्द होने के बाद ठीक उसी तर्ज पर बुजुर्गों के ख्वाहिश व तमन्ना को पूर्ण कराने की हिम्मत रखने वाले अल्लाह के बन्दे जैसे सख्सियत है,सूरजपुर (महगवां) के रहने वाले मो० मुर्तुज़ा उर्फ बोखी भाई,जो एक हंसमुख व मिलनसार ब्यक्ति में गिने जाते हैं.उन्होंने आज दिनांक 10/03/2022 जुमेरात को प्रातःबिश्रामपुर रेल्वे स्टेशन से 41 ज्यारिन लोगों को अपने निजी खर्चे से लेकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए.इस 41 ज्यारिन मे खासकर महगवां व सूरजपुर के लोग शामिल है.
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाहि की दरगाह अजमेर में जियारत के लिए जाने वालों को मोहल्ले वासियों ने फूलमालाओं से इस्तेकबाल (स्वागत) करके अजमेर शरीफ के रवाना किये.
बुजुर्गों की देखभाल व अन्य जरुरतों के मद्देनजर 41 लोगों की अकेले खर्च उठाने वाले मो० मुर्तुज़ा उर्फ बोखी भाई के साथ महगवां के ही ज़ियाजुल हक़ (राजू)व मो० इम्तियाज उर्फ मुन्ना भाई भी ज्यारिनों के सहयोगी के रूप में अजमेर शरीफ के लिए साथ मे रवाना हुए.उनके इस कार्य की प्रसंसा हो रही है.