रायपुर : आम आदमी पार्टी रायपुर के पदाधिकारियों ने आज रायपुर के जयस्तंभ चौक पर जीत का जश्न मनाया पार्टी पदाधिकारियों ने आज आम जनता को मिठाई खिला कर इसका जश्न मनाया। जिस तरह से दिल्ली में पूर्ण राज्य न होने की बावजूद बिजली पानी व शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्थायें बेहतर हुई है उससे जनता काफी प्रभावित है व परम्परागत राजनीति से ऊपर उठकर देश की जनता अब नए युग की राजनीति काम करने वाले राजनीति को चुन रही है आने वाले निकट भविष्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी के नेतृत्व में अब हम छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी काम करेंगे ।
जब से पंजाब में इतिहासिक जीत की आगाज हुई है व बड़े बड़े राजनीतिक धुरंधरों जिन्होने दशको तक भारतीय राजनीति में अपना दबदबा बनाया हुआ था उन सभी को आम आदमी पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस चुनाव में मात दे दिया यह परम्परा गत भारतीय राजनीति के पुरोधाओं का जमानत जप्त हो जाना यह संकेत है कि अब भ्रष्टाचार, परिवारवाद वाली राजनीति से देश की जनता अब ऊब चुकी है छत्तीसगढ़ के संगठन को बेहतर बनाने हेतु प्रयास जारी है।
आज के कार्यक्रम मे कोमल हुपेंडी ,उत्तम जायसवाल,सूरज उपाध्याय ,भानु चंद्रा,मुन्ना बिसेन ,दुर्गा झा,कमल नायक, अनुषा जोसेफ़ ऋषि वासवानी, मिहिर कुर्मी,अज़ीम खान, , कलावती मार्को, एकांत अग्रवाल, चित्रकांत अग्रवाल, मुकेश देवांगन, एम एम हैदरी,संतोष दुबे,पलविंदर सीह पन्नू, हिम्मत सिंघ, बलवंत सिंघ, सागर क्षीरसागर, परितोष शर्मा पुरुषोत्तम, लालबाबू, महेश उपाध्याय, उमेश जायसवाल, पवन सक्सेना, एम एम हैदरी, अनवर हुसैन, शेख कासम, प्रकाश चक्रधारी, राजाराम सिन्हा, राजा ठाकुर, सिद दाऊ,डागेश्वर भारती,परमजीत कौर ,सिमरजीत कौर गोपाल आदि शामिल रहे।