रायपुर। राजधानी रायपुर में जोन-3 ने बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई रायपुर के नगर पालिक के आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम राजस्व विभाग जोन 3 की टीम ने की है। उनके संबंधित परिसरों में ताला लगाकर सीलबंदी कर दी गई है।
कड़ी कार्रवाई कर उनके संबंधित परिसरों में ताला लगाकर सीलबंदी करने की कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम के हित में दिए हैं।
आयुक्त महोदय के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 03 के कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 में क्रिस्टल आर्केड में स्थित दूकान क्रमांक नंबर-13 को संपत्तिकर की बकाया राशि 38895/- रूपए गैलेक्सी सैलून को सील किया गया है।वहीं दुकान क्रमांक 128 पर कार्यवाही की गई जिसमें दुकान स्वामी के द्वारा मौके पर ही ₹60085 राशि का तत्काल भुगतान किया गया। इसी तारतम्य में उगन क्रमाने 323 / 3 मी राशि 70575-5 . के लिये दिलीप हरीरमानी की भी दूकान सील की गई ।
आगे भी इसी प्रकार बकायदारों पर कार्यवाही जारी रहेगी ।
जोन आयुक्त आर के डोगरे के निर्देश पर सहा. राजस्व अधिकारी, महादेव रक्सेल के निर्देश में व उनकी राजस्व टीम के द्वारा कार्यवाही की गई…